Friday 16 October 2015

World Food Day (16 October )

दोस्तों आज यमुनानगर के सिविल हॉस्पिटल में ख़ालसा कॉलेज की NSS इकाई के प्रोग्राम अधिकारी प्रो.अजित जी ,डॉ अनुराग  ,नीलम  बहल जी और सभी वलंटियर तथा हॉस्पिटल स्टाफ की तरफ से World Food Day के अवसर पर सभी मरीज़ों को फल बांटे गए

हमारे देश में 50 हजार करोड़ से जायदा का हर साल अनाज खराब हो जाता है विश्व में हमारी रैंकिंग 86 देशो में से 68 वे नम्बर पर है हमारी स्थिति बांग्लादेश और नेपाल से भी ख़राब है और भुखमरी कुपोषण कभी भी चुनावी मुद्दा भी नहीं रहा है

ख़ालसा कॉलेज के सभी साथियो की इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाये कम है इसके बाद मुझे इन साथियो से बात करने का एक अवसर प्राप्त हुआ मैंने सभी साथियो से एक प्रश्न पूछा क्या हमारी इस एक्टिविटी से भुखमरी को खत्म कर सकते है तो सभी साथियो ने बहुत ईमानदारी से इसका जवाब न में दिया क्योकि भुखमरी को खत्म करने के लिए शिक्षा और रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे

सिविल हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों की तरफ से इन साथियो का धन्यवाद करता हु जिन्होंने इंसानियत के नाते आपसी सहयोग से आम लोगो की सहायता के लिए योगदान दिया अगर यमुनानगर जिले के लोग एकजुट हो जाये और आपसी सहयोग करे तो हम गरीबी महंगाई और बेरोजगारी को खत्म करने का प्रयास कर सकते है  मुझे विश्वास है यह युवा साथी जिस क्षेत्र में जायेंगे मानव कल्याण के लिए योगदान देंगे

आपका दोस्त
शशी गुप्ता

No comments:

Post a Comment